शरीर में महसूस होते हैं ये लक्षण, तो फ़ौरन पहुंच जाएं डॉक्टर के पास!

Moneycontrol News May 10, 2024

By Roopali Sharma

कई बार हमारा शरीर कुछ ऐसे संकेत देता है जो हार्ट अटैक के होते हैं, लेकिन जानकारी की कमी के कारण हम समझ नहीं पाते हैं

आजकल खराब दिनचर्या और खानपान के कारण हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है

आपको बता दें कि हार्ट अटैक के लक्षण सिर्फ सीने के आसपास नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं

आज हम आपको बताएंगे कौन से लक्षण शरीर में महसूस होने पर डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए

रिसर्च में बताया गया है कि हार्ट अटैक आने से पहले हाथ, पैर और शरीर के कई अन्य हिस्सों में झुनझुनी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं

Tingling

कंधों में अकड़न, तेज दर्द या लगातार कई दिनों तक दर्द महसूस करना हार्ट  अटैक के पूर्व लक्षण हो सकते हैं. इन परेशानियों को नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर से सम्पर्क करें

Shoulder Freeze

एक स्टडी के अनुसार हार्ट अटैक आने से पहले बायां हाथ सुन्न हो सकता है.  अगर आपको यह समस्या कई दिनों तक महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें

Left Hand Numb

हार्ट अटैक से पहले पैर के आस पास सूजन आ सकती है क्योंकि दिल जब सही ढ़ंग से काम नहीं करता है तो फिर खून कई बार टांगों में जम जाता है

Swelling

जबड़ों में दर्द और जबड़े सुन्न हो जाना भी हार्ट अटैक का एक पूर्व लक्षण हो सकता है

Pain In Jawline

जिन लोगों को ये संकेत नज़र आते  है, उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए