by Roopali Sharma | aug 25, 2024
गर्मी, तेज धूप, पसीना और प्रदूषण से स्किन डल नजर आने लगती हैं. ऐसे में 9 घंटे तक स्किन को फ्रेश रख पाना मुश्किल हो जाता है
अगर आप चाहती हैं कि आप ऑफिस में पूरा दिन फ्रेश दिखें और Feel करें, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं
Casual Dress: ऑफिस के लिए ड्रेस का सेलेक्शन कैजुअल होना चाहिए. ज्यादा हेवी वर्क वाले और गहरे रंग के कपड़े ना पहनें
Skin Care: अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स यूज करें. ताकि ड्राइनेस या ऑयल नजर न आएं और चेहरे पर ग्लो बना रहे
Minimal Makeup: अट्रैक्टिव दिखाने के लिए मेकअप करना ठीक है लेकिन ऑफिस में मिनिमल मेकअप करना ही ज्यादा सही रहेगा
Body Fragrances: हल्का परफ्यूम या डियो लगाएं ताकि खुशबू ज्यादा न हो। साथ ही डियो या परफ्यूम अपने साथ रखें
Essentials: भागदौड़ में कई बार चेहरा डल दिखने लगता है. इसलिए फेसवॉश, मॉइश्चराइजर और लिप बाम अपने साथ रखें
अगर आप इस तरह से अपनी स्किन की देखभाल करेंगी, तो त्वचा पर हमेशा ग्लो बना रहेगा