एक नहीं अनेक, है बेमिसाल फायदे इस पीले पानी के!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 02, 2024

गर्मी में हीटवेव के चलते परेशानियां बढ़ जाती हैं. इस मौसम में डिहाइड्रेशन का शिकार होना आम है

गर्मी में खुद को कूल-कूल और हाइड्रेटेड रखने के लिए आप रोजाना जौ के पानी का सेवन कर सकते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौ का पानी नियमित रूप से सेवन करने से आपको कितना फायदा मिलता है?

जौ में विटामिन, डाइटरी फाइबर, आयरन, कैल्शियम, जिंक  जैसे जरूर पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं

इसके सेवन से आपको गर्मी में राहत तो मिलेगी ही, साथ में यूरिनरी इंफेक्शन से लड़ने में ये ड्रिंक मदद करेगा

अगर आपको किडनी स्टोन्स की समस्या है तो भी जौ का पानी पीना आपके लिए काफी मददगार है

इसके अलावा, जौ का पानी पीने से आपका Digestive System बेहतर रहेगा. बेहतर Digestive और मेटाबॉलिज्म के चलते आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा

डायबिटीज के मरीजों के लिए जौ का पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर में शुगर लेवल को नियंत्रित करने में बहुत मददगार है

एक कप जौ, एक दालचीन और अदरक का टुकड़ा लें.एक पैन में 5 कप पानी और सभी सामग्रियों को डालकर 10 मिनट तक उबाल लें

उसके बाद पानी को एक बर्तन में छान लें. थोड़ा ठंडा होने के बाद इसमें शहद औऱ नींबू का रस मिला कर पी लें

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं