आती हुई ठंडक में रखें अपना ख्याल इन नुस्खे से!

by Roopali Sharma | SEP 19, 2024

बदलते मौसम के साथ ही सर्दी-खांसी और जुकाम होने की समस्या नॉर्मल है.  इसके चलते आपको गले में दर्द, खराश और फ्लू की परेशानी भी बढ़ती है

इनका उपचार आपकी रसोई में ही मौजूद है. किचन में मौजूद ये इंग्रीडिएंट्स सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं

सुबह उठकर सबसे पहले तुलसी की 5-6 पत्तियां धोकर चबाएं. इसके अलावा आप तुलसी काढ़ा भी बना कर पी सकते हैं

Tulsi

सूखी अदरक को सोंठ या सुक्कू के नाम से जाना जाता है.  जब सोंठ को शहद के साथ लेते हैं, तो यह खांसी-सर्दी में राहत देने का काम करता है

Dry Ginger

एक कप काली चाय में चुटकी भर दालचीनी पाउडर डालकर दिन में 2-3 बार पिएं. इससे सर्दी-खांसी जैसी समस्याएं आसानी से ठीक हो जाती हैं

Cinnamon Tea

एक गिलास हल्दी वाला दूध सर्दियों में खांसी-जुकाम में रामबाण इलाज   करता है. हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण इस मौसम में  बीमारियों से बचाते हैं

Turmeric Milk

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है शहद. इसके सेवन से ना सिर्फ  खांसी-जुकाम बल्कि खराब गले की दिक्कत भी दूर होती है. इसे सादा भी चम्मच खाया जा सकता है

Honey

काली मिर्च गले की जलन से राहत दिलाती है साथ ही अगर इसका सेवन शहद के साथ किया जाए तो खांसी से जल्दी आराम दिलाती है

Black Pepper

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का भी मानना है कि खांसी के इलाज में अगर सही तरीके से घरेलू इलाज अपनाएं जाएं तो खांसी जल्दी ठीक हो जाती है