Image Credit: Canva

मिनटों में दूर हो जाएगा सिरदर्द, बस इसे एक बार पीकर देंखे 

by Roopali Sharma | FEB 27,  2025

सिरदर्द सबसे आम समस्याओं में से एक है. जिसे भी यह होता है वह सारा दिन सिर पकड़कर बैठा रहता है. या फिर दवाइयों से ठीक करने की कोशिश  करता है

Image Credit: Canva

लेकिन ये बात आप भी जानते हैं कि ज्यादा दवाइयां लंबे समय तक खाने से वो बेअसर होने लग जाती हैं. इसीलिए डॉक्टर भी दवाइयों से बचते हैं. वो खुद भी घरेलू चीज़ों को पहले अपनाते हैं

Image Credit: Canva

 अगर आपकी सिरदर्द अक्सर  परेशान करता है, तो आज का यह खास नुस्खा आपके लिए है. आपके किचन में मौजूद 2 चीजों की मदद से आप सिरदर्द में राहत पा सकती हैं

Image Credit: Canva

सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए दूध वाली चाय की जगह पिएं अदरक वाली चाय, आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके  फायदे

Image Credit: Canva

सबसे पहले आधा इंच अदरक को कुचलकर 2 कप उबलते पानी में डाल दें.  5 मिनट बाद इसे एक कप में छान लें और इसमें नींबू का रस और शहद मिला लें

Image Credit: Canva

How To Make

इस चाय में Anti-Bacterial, Anti-Viral, Anti-Fungal & Anti-Inflammatory गुण भी पाए जाते हैं

Image Credit: Canva

Nutrient-Rich

अदरक, Blood Vessels में आने वाली सूजन को भी कम करती है. यह एक नेचुलर पेन किलर के तौर पर काम  करती है

Image Credit: Canva

Blood Vessels

Indigestion की वजह से भी कई बार सिर में दर्द होता है. अदरक की चाय डाइजेशन को भी सुधारती हैं

Image Credit: Canva

Improve Digestion

अब अगली बार जब भी आप सिरदर्द की दवा लें तो पहले इस चाय को जरूर पिएं. क्योंकि यह एक Natural Pain Relief के रूप में काम करती है

Image Credit: Canva