कैविटी की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं ये हैक्स!

Moneycontrol News April 13, 2024

ओरल हाइजीन की कमी न सिर्फ हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है बल्कि यह कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बनती है

अक्सर कई लोग कैविटी का शिकार हो जाते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है

दांत में कैविटी होने पर खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. खासकर बच्चों में ये शिकायत अधिक देखने को मिलती है

अगर आप भी कैविटी की वजह से परेशान हैं, तो इन आसान से घरेलू उपायों की मदद से इससे राहत पा सकते हैं

अगर आपके दांतों में भी कैविटी हो गई है, तो नीम की टहनी के ऊपरी हिस्से को  चबाकर थोड़ा मुलायम कर लें. अब इसे दांतों पर 10 मिनट तक अच्छी तरह  रगड़ें

Neem Wood

दांतों में लगी कैविटी को दूर करने के लिए लौंग का तेल भी बेह फायदेमंद  होती है. इसके लिए रूई पर लौंग का तेल डालकर इसे दांतों में कैविटी वाली जगह लगा लें

Clove Oil

कैविटी की समस्या दूर करने के लिए आप लहसुन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मुंह की बदबू भी दूर होगी और कैविटी में भी आराम मिलेगा

Garlic

अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर है, हल्दी दांतों की कैविटी में भी यह काफी फायदेमंद है

Turmeric

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं