ये घरेलू नुस्खे दूर रखेंगे आपको, डेंगू मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारियों से!

Moneycontrol News April 18, 2024

By Roopali Sharma

मच्छर डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक  बीमारियों की वजह बन सकते हैं

ऐसे में जरूरी ये है कि आप मच्छरों के प्रकोप से बचें और इसके लिए कुछ देसी उपायों की मदद ले सकते हैं

गर्मियों के मौसम में मच्छरों के आतंक ने अगर आपको भी परेशान कर दिया है, तो आप कुछ खास घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं

आइए जानते हैं कि मच्छरों को घर के अंदर आने से कैसे रोका जा सकता है

पुदीने की खुशबू बहुत तेज होती है. जिसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं, तो आप पुदीने की पत्तियों या इसके तेल को घर में अलग-अलग जगहों पर रखें

Mint Leaves

एक नींबू के रस में सरसों के तेल और लौंग- कपूर मिक्स कर दें और इसे जलाएं. इसकी महक से ही मच्छर भाग जाएंगे

Lemon Juice & Oil

घर से मच्छरों को भगाने के लिए एक बोतल में पानी लें और इसमें 1 चम्मच कॉफी  मिलाकर स्प्रे करें. कॉफी के स्प्रे से कुछ ही देर में आपको मच्छरों से  छुटकारा मिल जाएगा

Coffee Spray

घर से मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं

Neem Oil

कपूर की गोलियों को पीसकर किसी तेल में मिला लें और इस तेल से दीपक जला लें. ऐसा करने से मच्छर भाग जाएंगे

Camphor & Oil

मच्छरों के आतंक ने अगर आपको भी परेशान कर दिया है, तो आप इन नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं