इस घरेलू उपाय के आगे  Bleech, Facial सब फेल

by Roopali Sharma | aug 27, 2024

चेहरे को क्लीन और फ्रेश बनाए रखने के आप तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेते होंगे लेकिन घरेलू उपाय ज्यादा कारगर हैं 

चेहरा चमकाने वाले कई बार गर्दन की अनदेखी कर देते हैं। इसकी वजह से गर्दन काली होने लगती है और भद्दी दिखती है 

अगर आप भी काली गर्दन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू देसी नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं और इसका खर्चा भी कम है

Face Mask: बेसन में हल्दी और दही मिलाकर मास्क तैयार करें और रोज गर्दन पर लगाएं. यह मास्क टैनिंग हटाने में मदद करता है

Aloe Vera Gel: हर दिन गर्दन पर एलोवेरा जेल लगाने से भी टैनिंग साफ होने लगती है. साथ ही त्वचा को ठंडक भी मिलती है

Potato Juice: आलू का रस गर्दन पर लगाने से कालापन जल्दी दूर होता है. आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाना और बेहतर है

Apple Cider Vinegar: सेब के सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए बहुत कारगर है

Turmeric & Yogurt: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हल्दी और दही का लेप भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में काफी कारगर है

Banana Peels: केले के छिलके में भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. आप इसे गर्दन पर रगड़ सकती हैं। रेगुलर करने से फायदा होगा

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो यहां बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें