कॉकरोच का जड़ से सफाया करने का स्मार्ट तरीका!

Moneycontrol News May 31, 2024

By Roopali Sharma

कॉकरोच घर में एक बार आ जाते हैं तो फिर जाने का नाम नहीं लेते. पहले एक, फिर दो और देखते ही देखते घर में कॉकरोच का झुंड नजर आने लगता है

कई बार तो इनसे डरकर लोग घंटों तक अपने ही कमरे में कदम नहीं रखते और कई बार वे पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं

क्यों लगता है डर कॉकरोच से 

अगर आप भी इन कॉकरोच से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां बताए कुछ तरीके आजमा सकते हैं

कॉकरोच से छुटकारा

आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में जिससे कॉकरोच भाग जाएंगे और मर भी जाएंगे

टिप्स

कॉकरोच भगाने के लिए आप तेजपत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कुछ तेजपत्ते लेकर इन्हें पानी में भिगो लें. इस पानी को कॉकरोच के ऊपर छिड़कने से कॉकरोच भागने लगते हैं

तेज पत्ता

आप नींबू और बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर कॉकरोचों पर स्प्रे भी कर सकते हैं. इस पानी की खुशबू पाते ही कॉकरोच भाग जाएंगे

नींबू और सोडा

कई ऐसे एसेंशियल ऑयल्स भी हैं जो कीड़े-मकौड़ों का सफाया कर देते हैं. आप लैवेंडर ऑयल को कॉकरोच पर छिड़क सकते हैं

लैवेंडर का तेल

पुदीने के तेल को पानी के साथ मिलाकर घर में छिड़काव करें. इससे कॉकरोच दूर रहेंगे और घर में ताजगी की महक भी रहेगी

पुदीना का तेल

बोरिक एसिड को आटा और चीनी के साथ मिलाकर कॉकरोच के आने वाले स्थानों पर छिड़कें

बोरिक एसिड

नीम के पाउडर का प्रयोग करें क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से कीटनाशक गुण होते हैं. नीम का पाउडर उन जगहों पर डालें जहां कॉकरोच रहते हैं

नीम पाउडर

ध्यान रखें कि अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इसका प्रयोग सावधानी से करें

सावधानी