Image Credit: Canva

छोटे रूम को दिखाएं बड़ा इन 8 Tips की मदद से!

by Roopali Sharma | JAN 27, 2025

अगर आपको अपना घर अव्यवस्थित और छोटा लगता है, तो आप अकेले नहीं हैं. हममें से कई लोग सालों से ऐसी चीज़ें जमा करते रहते हैं जो अनावश्यक जगह घेरती हैं

Image Credit: Canva

यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप आज ही हटा सकते हैं और इस तरह अपने घर में तुरंत जगह खाली कर सकते हैं

Image Credit: Canva

खाली डिब्बे बिना किसी उद्देश्य के जगह घेरते हैं. अपने स्टोरेज एरिया और अलमारी को तुरंत खाली करने के लिए उन्हें Recycle करें या फेंक दें

Image Credit: Canva

 Empty Boxes

Expired Pantry Items को  हटाने से न केवल अधिक जगह बनती है बल्कि आपको किराने का सामान खरीदने के लिए व्यवस्थित रहने में भी मदद मिलती है

Image Credit: Canva

Expired Pantry Items

यदि आपने महीनों से पत्रिकाएं और समाचार दोबारा नहीं पढ़े हैं, तो उन्हें पुनः उपयोग में लाने या बेचने का समय आ गया है

Image Credit: Canva

 Magazines & Newspapers

टूटे हुए कप, प्लेट और कटोरे आसानी से निकाले जा सकते हैं. इन वस्तुओं को हटाने से तुरंत कैबिनेट की जगह खाली हो जाएगी

Image Credit: Canva

 Broken or Mismatched 

कोट, स्वेटर और अन्य भारी कपड़े जिन्हें आप अब नहीं पहनते हैं, आपकी अलमारी में बहुत ज़्यादा जगह लेते हैं.  इन कपड़ों को दान करें या बेच दें 

Image Credit: Canva

 Bulky Clothing

मेहमानों के लिए आरामदायक कम्बल रखना अच्छी बात है, लेकिन कुछ पसंदीदा कम्बल रखें और बाकी को दान कर दें ताकि जगह खाली हो जाए

Image Credit: Canva

 Excess Blankets

पुराने फोन, टैबलेट, चार्जर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जिनका आप अब उपयोग नहीं करते हैं. जगह खाली करने के लिए उन्हें Recycle करें 

Image Credit: Canva

Unused Electronics

अव्यवस्था को दूर करना इतना मुश्किल नहीं है. आप जो कुछ भी हटाते हैं, उससे उन चीज़ों के लिए ज़्यादा जगह बनती है जो वाकई मायने रखती हैं

Image Credit: Canva