ऐसा सफर जो है बेहद ही खूबसूरत, और रहता है यादगार!

by Roopali Sharma | SEP 16, 2024

भारत की असल खूबसूरती तो सड़कों से गुजरते हुए ही देख सकते हैं. यदि आपको भी रोड ट्रिप का शौक है या नेचर लवर हैं तो एक बार जरूर इन रोड़ ट्रिप का  मजा ले सकते हैं

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से सफर जरूर करें.  इस दौरान आप एक दिलकश मौसम के साथ आसपास की पहाड़ी, घाट और जंगल के मनोरम दृश्य देख पाएंगे

Mumbai To Pune

गुवाहटी से तवांग को जोड़ने वाली ये रोड़ भारत के जन्नत रहे जाने वाले नॉर्थ ईस्ट में है

Guwahati to Tawang

मानसून के दौरान इस रोड़ से वेस्टर्न घाट के अद्भुत नजारे देखे जा सकते हैं.  यहां से गुजरने वाले राहगीर कुछ देर रुक कर  खूबसूरत नजारे जरूर देखते हैं

Bengaluru-Pune 

इस रोड़ ट्रिप के दौरान आप मॉनेस्ट्री,  झीलें, घाटियां और बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा भी देख सकते हैं.  जून से सितंबर के बीच इस रोड़ ट्रिप का मजा ले सकते हैं

Manali To Leh

यह सड़क खूबसूरत गांवों, हरी-भरी पहाड़ियों और मनमोहक पहाड़ों से होकर गुजरती है

Vishakhapatnam To Chennai

ईस्ट कोस्ट रोड के नाम से मशहूर चेन्नई से पांडिचेरी तक की ड्राइव समुद्र तट के किनारे एक शानदार नज़ारा पेश करती है

Chennai To Pondicherry

कसोल हाइकर्स और रोमांच के शौकीनों के लिए एक स्वर्ग है, जो इस सड़क यात्रा को यादगार बनाता है

Chandigarh To Kasol

इस यात्रा में आपको पता चलेगा कि रेगिस्तान कितना खूबसूरत हो सकता है.  सपाट सड़क पर दौड़ती गाड़ी और आस पास आते रेत के टीले सफ़र का मज़ा दुगना  कर देते हैं

Jaipur To Jaisalmer

भारत के दो सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों के बीच की ये यात्रा 8 घंटे की है. इस रास्ते में खुले आसमान और बर्फ़ीली पहाड़ियों को देखेंगे तो मन शांत हो जाएगा

Shimla To Manali