ये हैं डार्क सर्कल्स हटाने के सबसे आसान ट्रिक
Moneycontrol News April 02, 2024
आंखों के नीचे काले घेरे एक ऐसी समस्या है जिसका सामना कई लोग करते हैं
डार्क सर्कल की समस्या से सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं
नींद की कमी, एलर्जी, तनाव या किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण भी
डार्क सर्कल्स
हो सकते हैं
ऐसे में इन डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने में घर की ही कुछ चीजें असरदार हो सकती हैं
साथ ही, जानिए कि शहद में ऐसा क्या मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं कि जिससे डार्क सर्कल्स की छुट्टी हो जाए
शहद के एंटीबैक्टीरियल गुण और हल्दी के औषधीय गुण आंखों के नीचे नजर आने वाले डार्क सर्कल्स का सफाया कर देते हैं
Turmeric
डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए बादाम का तेल भी लगाया जा सकता है. इसमें मौजूद विटामिन E आंखों के नीचे नजर आने वाले कालेपन को दूर करता है
Almond Oil
आलू को घिसकर रस निकालें और इस रस को रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएं. आलू का रस डार्क सर्कल्स दूर करने में असरदार होता है
Potato Juice
गुलाबजल में Antioxidants होते हैं जो स्किन सेल्स को रिजनरेट करते हैं
Rose Water
Vitamin E Capsule का इस्तेमाल भी डार्क सर्कल्स को हटा सकता है
Vitamin E Capsule
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं