फट से बनाएं अपने रिटायरमेंट को A1 इन Funds के द्वारा
Moneycontrol News May 28, 2024
By Roopali Sharma
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के मैच्योर करने पर कुल फंड के 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी प्लान खरीदने के लिए करना जरूरी है
बाकी 60 फीसदी पैसा सब्सक्राइबर को एकमुश्त मिल जाता है जो टैक्स-फ्री होता है
सब्सक्राइबर चाहे तो वह एन्युटी खरीदने के लिए ज्यादा फंड का इस्तेमाल कर सकता है. इसी एन्युटी प्लान से सब्सक्राइबर को हर महीने पेंशन मिलती है
एन्युटी खरीदने के नियम क्या हैं, इसे कहां से खरीदा जा सकता है, एन्युटी के कितने ऑप्शंस उपलब्ध हैं? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की लिस्ट में एन्युटी के लिए कुल पांच मुख्य विकल्प उपलब्ध हैं
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी. उसका देहांत होने पर पेंशन रुक जाएगी. एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा अमाउंट नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा
Return on purchase Price
इसमें सब्सक्राइबर के जीवित रहने तक पेंशन मिलती रहेगी. उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को पेंशन मिलती रहेगी
Joint Life Annuity withReturn On Investment
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी. उसके निधन के बाद पेंशन उसकी पत्नी/पति को मिलेगी. पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन डिपेंडेंट मदर को मिलेगी
Family Income With Return On Investment
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी. उसके निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी. नॉमिनी को कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा
Annuity For Life Without Return On Investment
इसमें सब्सक्राइबर को पूरी उम्र पेंशन मिलेगी. उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी. पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी
Joint Life Annuity Wthout Return On Investment
NPS सब्सक्राइबर के 60 के हो जाने पर मैच्योर हो जाता है. उसके बाद उसे Annuity सर्विस प्रोवाइडर्स से एन्युटी खरीदना पड़ता है