Image Credit: Canva

क्या आंख का फड़कना बताता है खतरे की घंटी का आना?

by Roopali Sharma | FEB 17,  2025

जब भी किसी व्यक्ति की आंख फड़कती है, तो उसे तुरंत शकुन और अपशकुन से जोड़  दिया जाता है. आंख फड़कने को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं

Image Credit: Canva

लेकिन आंख फड़कना एक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी है. कई बार आंख फड़कना बंद ही नहीं होती है और लोगों को डॉक्टर के पास भागना पड़ जाता है

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेडिकल साइंस में आंख फड़कने की कई सामान्य वजह बताई गई हैं

आँख फड़कने का सबसे बड़ा कारण आँखों की नसें होती हैं. हमारी पलकें बहुत नाजुक होती हैं. इसलिए आँख फड़कने का यह भी कारण हो सकता है

Image Credit: Canva

Nerve Problems

कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक उपयोग आँखों के फड़कने का कारण बन सकता है

Image Credit: Canva

Use Of Computer & Mobile

तनाव और चिंता के कारण आंखें फड़क सकती हैं. चिंता या तनाव के कारण अक्सर मांसपेशियों में तनाव पैदा हो जाता है

Image Credit: Canva

Stress & Anxiety

इसके अलावा, कैफीन वाले चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स और चॉकलेट भी आंखों के फड़कने का कारण बन सकते हैं

Image Credit: Canva

Sugary Foods

Vitamin B12 और अन्य विटामिन की कमी से आंखें फड़कने लगती हैं. इसलिए अपने डाइट में विटामिन से भरपूर फूड्स को शामिल करें

Image Credit: Canva

Vitamin B12 Deficiency

अगर आपको अक्सर ही आंखों के फड़कने की दिक्कत रहती है तो इसकी वजह से आपकी नजर कमजोर हो सकती है और आपको देखने में दिक्कत हो सकती है 

Image Credit: Canva