यह लक्षण खतरे की ओर इशारा करते हैं!

by Roopali Sharma | SEP 10, 2024

महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसरों में गर्भाशय ग्रीवा या सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि सर्वाइकल कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा 16 से 30 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं में होता है

सर्वाइकल कैंसर ज्यादातर मानव पैपीलोमा वायरस की वजह से होता है. HIV संक्रमण यौन संपर्क या त्वचा संपर्क के जरिए फैलता है

सर्वाइकल कैंसर के शुरूआती लक्षणों को समझना बेहद जरूरी है. लक्षणों को समय रहते पहचानने से आप इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं

अगर अक्सर आपकी वैजाइना से बदबूदार पानी का रिसाव होता है, तो यह भी सर्वाइकल कैंसर का एक लक्षण है. इसे नजरअंदाज न करें

White Discharge

अगर सेक्स करने के बाद अधिक खून बहें या फिर तेज दर्द हो, तो कैंसर का एक लक्षण हो सकता है

Bleeding

अचानक वजन कमी का अनुभव हो सकता है जो सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है

Weight Loss

सर्वाइकल कैंसर के क्षेत्र में दर्द हो सकता है, जो पीठ या कूल्हों में महसूस हो सकता है

Back Or Hip Pain

अगर आपको बार बार यूरिन का दबाव महसूस होता है, तो यह सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है

Frequent Urination

सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में Vagina से खुजली, वायरल इंफेक्शन, ब्लीडिंग, और यूरिन में जलन जैसी समस्याएं शामिल हो सकती हैं

Other Symptoms

सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए एक HPV वैक्सीन लगा सकते है.  हम्यूमैन पैपीलोमा वाइरस से बचाव करना जरुरी होता है