Skin Care: चेहरा ऐसे चमकाइए

by Roopali Sharma | SEP 10, 2024

शादी वाले घर में लोग कई तरह के तैयारियों में व्यस्त होते हैं. यहां तक की दुल्हन भी कपड़े, मेकअप और कई तरह की तैयारियों में बिजी रहती हैं

 आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिन्हें फॉलो कर आप स्किन की देखभाल को ठीक तरह से हैंडल कर पाएंगी

फेशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरुर शामिल करें. इससे चेहरे की रंगत निखारने में मदद मिलेगी. आप Tea Tree Purifying Facial Oil इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा रहेगा

Facial Oil

स्किन टाइप के मुताबिक रोजाना चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं, जो स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है

Moisturizing

महीने में दो बार मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करके अपने पूरे शरीर को  मॉइस्चराइज करें और मैनीक्योर पेडीक्योर भी करवाएं

Manicure & Pedicure

हफ्ते में एक से दो बार एक्सफोलिएटिंग यानी की स्क्रब जरूर करें. जिससे गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिल सकती है

Exfoliating

चेहरे को अच्छी वाइब्स देने के लिए हर रोज विटामिन E फेस क्रीम लगाएं. विटामिन ई आपकी स्किन को अच्छे से नरिश करने में मदद करेगी

Vitamin E Face Cream

अगर आपको बालों को कलर देना ही है तो आप बालों पर कलर करवाने की बजाय मेंहदी लगाएं, इससे बालों पर नेचुरल कलर आएगा और बाल टूटने से भी बच जाएंगे

Hair Spa

सबसे ज़रूरी बात यह है कि आप हेल्दी डाइट लें. आप जूस का सेवन भी कर सकते हैं. इसके साथ सलाद भी खाएं और रोज़ाना सही मात्रा में पानी पिएं

Diet & Hydration

शादी से पहले आप कुछ इस तरह से अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए ये स्किन केयर रूटीन बना सकती हैं, जो किसी जादू की तरह काम करेगा