Facial करवाने के फायदे तो सुने होंगे, लेकिन ये नुकसान जान लें!

by Roopali Sharma | OCT 14, 2024

किसी खास मौके पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए महिलाएं फेशियल ही करवाती हैं.  Facial Skin की गहराई में जाकर क्लीनिंग पर फोकस करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है

स्किन को पैपर करने और उसे ग्लोइंग बनाने के लिए अक्सर लोग फेशियल करवाते हैं, तरह-तरह के फेशियल इन दिनों ट्रेंड में भी हैं

वहीं, आप जल्दी-जल्दी फेशियल करवाते हैं तो सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इससे आपकी स्किन खराब भी हो सकती है

Acne Problems बहुत ज्यादा बार फेशियल करवाने से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे  पिंपल्स की प्रॉब्लम हो सकती हैं

skin Allergies फेशियल के दौरान चेहरे पर तरह- तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं जिससे स्किन एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है

Breakouts बार-बार फेशियल करवाने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं जिससे उनमें गंदगी जमा होने लगती है और Breakouts की संभावना बढ़ जाती है

Skin Dryness बार-बार फेशियल करवाने से स्किन की चमक बढ़े ना बढ़े, उसका नेचुरल  Moisturizer जरूर कम होते जाता है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई हो जाती है

Skin Redness फेशियल करवाने से कई बार रेडनेस की प्रॉबलम भी हो जाती है. सही तरीके से  फेशियल न होने के कारण या फिर ज्यादा स्क्रबिंग और मसाज के चलते भी चेहरे लाल हो सकता है

अगर आप महीने में दो से तीन बार Facial करवा रहे हैं तो यह त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. और आपको त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है