सर्दियों में हल्की-फुल्की भूख को शांत करने वाले लो कैलोरी स्नैक्स 

सर्दियों की लंबी रातें अक्सर हमें भूख का एहसास कराती हैं

आइए जानते हैं लो कैलोरी वाले स्नैक्स के बारे में

जिनका कोई भी आधी रात को आनंद ले सकता है

इस स्नैक के टुकड़े लो कैलोरी प्रदान करते हैं. इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है

Spinach Kabab

चकली के टुकड़े लगभग 100 कैलोरी होती है ये हल्की-फुल्की भूख को शांत करने का सबसे अच्छा विकल्प है

Chakali 

रेवाड़ी 20 ग्राम में 100 कैलोरी प्रदान करता है

Rewari

यह भारतीय मिठाई 20 ग्राम में 100 कैलोरी प्रदान करती है. ये बहुत ही हल्का स्नैक्स हैं 

Panjiri 

1 गजक 70-80 कैलोरी के बराबर होती है. यह हेल्दी स्नैक्स में से एक है

Gajak

एक बड़े आकार का लड्डू 82-90 कैलोरी प्रदान करता है. इसके सेवन से हल्की फुल्की भूख को शांत किया जा सकता है 

Amarnath Laddus

Midnight की भूख को शांत करने वाले स्नैक्स में से एक है 

Til ke Ladoo

ये सभी स्नैक्स लौ कैलोरीज वाले हैं आप इनको रात में खा सकते हैं