मोबाइल फोटोग्राफी की 5 महत्वपूर्ण
टिप्स!
Moneycontrol News August 20, 2024
By Roopali Sharma
बाजार में 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन भी उपलब्ध हैं, जिससे फोन यूजर अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं
कैमरे वाले फोन
इसके बावजूद भी कई लोग अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि अच्छी फोटो कैसे क्लिक की जाती है
अच्छी फोटो क्लिक
फोकस का ध्यान
स्मार्टफोन से एक अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए सबसे पहली बात है फोकस का ध्यान रखें. इसके लिए सिर्फ स्क्रीन पर क्लिक करना होगा
अच्छी फोटो के लिए आप बिना जूम किए फोटो लें. साथ ही कोहनी को शरीर से चिपकाकर रखें ताकि हाथ कांपे नहीं
जूम किए फोटो लें
अच्छी फोटो क्लिक करने का एक आसान तरीका यह है कि जिस दिशा से रोशनी आ रही है, उस दिशा में आपकी पीठ होनी चाहिए और रोशनी सब्जेक्ट के ऊपर पड़नी चाहिए
रोशनी का रखें ध्यान
अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए एक अन्य जरूरी सलाह है कि कैमरे को स्थिर रखें. इसके लिए आप स्टैंड या किसी वस्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं
कैमरा स्थिर रखना जरूरी
स्मार्टफोन में फ्लैश की सुविधा है तो जरूरी नहीं कि हर फोटो के लिए फ्लैश का उपयोग किया जाए. कई बार नैचुरल लाइट में खींची गई फोटो भी अच्छी आती है
फ्लैश का कम करें इस्तेमाल
प्रोफेशन फोटोग्राफी का उपयोग करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि लैंडस्केप मोड में फोटो को क्लिक करें
लैंडस्केप मोड भी अच्छा
मोबाइल में फोटोग्राफी को लेकर कई सारे ऐप्स भी हैं जिससे आप फोटो को क्लिक करने के बाद और भी अच्छा कर सकते हैं
फोटोग्राफी ऐप