Image Credit: Canva

Financial Management की कुंजी है सुधा मूर्ति की है 8 Tips

by Roopali Sharma | JAN 29, 2025

Financial Management की कुंजी है सुधा मूर्ति की है 8 Tips

  Sudha Murty अपने मोटिवेशनल बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुधा मूर्ति जिंदगी के प्रति अपने नजरिए को अक्सर लोगों के साथ शेयर करती हैं

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपको यहां पर उनकी बातें बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में हमेशा खुश और कामयाब हो सकते हैं

Image Credit: Canva

सुधा मूर्ति कहती हैं कि युवाओं को परिस्थितियों से भागना नहीं चाहिए. इसमें समय लगता है. समय से तेज भागने की जरूरत नहीं है

Image Credit: Canva

कोई सूपर मैन और वूमन नहीं होता है. हर किसा की अपनी खासियत होती है. अपने आपको पहचानिए. आप जैसे हैं वैसे अपने आपको स्वीकार करिए

Image Credit: Canva

वहीं, आप अपने दिमाग को पॉजिटिव रखिए. आप समाज की सकारात्मकता में योगदान करिए. इससे आपको अच्छा महसूस होगा

Image Credit: Canva

सुधा मूर्ति का मानना है कि अगर कोई मशहूर होना चाहता है और इसलिए वह कंपनी खोल रहा है, तो वह व्यक्ति कभी भी सफल नहीं हो सकता

Image Credit: Canva

सुधा मूर्ति ने सलाह दी कि जब कोई कंपनी शुरू करता है, तो सफलता की कोई गारंटी नहीं होती है. 100 में से केवल 10 कंपनियां ही सफल होती हैं 

Image Credit: Canva

अगर आपको लगता है आप बहुत खूबसूरत हैं या बहुत अमीर हैं तो आपके अंदर मानवता होनी जरूरी है तभी आप सही मायने में एक सफल और खुश इंसान हो सकते  हैं

Image Credit: Canva

सुधा मूर्ति ने जोर देकर कहा कि सफल होने के लिए व्यक्ति को बहुत मेहनत करनी पड़ती है और जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है

Image Credit: Canva