by Roopali Sharma | SEP 06, 2024
डेंगू एक वायरल संक्रमण है. इससे व्यक्ति को डेंगू का बुखार होता है. ये एडिज मच्छर के काटने से फैलता है
बरसात का मौसम जारी है, जिसके कारण डेंगू के कई मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. सितंबर से डेंगू के केस बढ़ने लगते हैं
डेंगू के कारण शरीर में प्लेटलेट्स तेजी से कम हो सकते हैं. डेंगू के गंभीर मामलों में लिवर, किडनी और अन्य अंग काम करना बंद कर सकते हैं
इन दिनों बच्चे वायरल से लेकर बच्चे डेंगू जैसी बेहद खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं
बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की समय पर पहचान जरूरी है. बच्चों में डेंगू के लक्षण बड़ों की तुलना में कुछ अलग होते हैं
बच्चों में डेंगू होने पर काफी तेज बुखार होता है. बुखार 100 डिग्री से ज्यादा हो जाता है और इस दौरान पेट में तेज दर्द हो सकता है
अगर बुखार के साथ बच्चे की नाक से खून आ रहा है तो ये डेंगू का एक खतरनाक लक्षण होता है. इस स्थिति में बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए
इस मौसम में होने वाली उल्टी और दस्त भी डेंगू का लक्षण हो सकता है. अगर बुखार के साथ ये समस्या हो रही है तो तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं
डेंगू से बचने के लिए घर के आस-पास पानी जमा न होने दें. साफ-सफाई का ध्यान रखें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें