जिनको हम आम दर्द समझते हैं कहीं वह ट्यूमर के लक्षण तो नहीं?

Moneycontrol News May 23, 2024

By Roopali Sharma

आज के समय में ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर समस्या बन गई है. मस्तिष्क और उसके आसपास की Cells की असामान्य वृद्धि को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है

अगर आप समय रहते इस पर ध्यान नहीं देंगे तो यह जानलेवा भी हो सकता है. चिंता की बात यह है कि ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है

ब्रेन ट्यूमर होने से पहले शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं, इन लक्षणों को जानना, पहचानना और फिर उपचार करवाना बेहद जरूरी है

आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जो शरीर में नजर आते हैं

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का सबसे आम लक्षण है. ट्यूमर मस्तिष्क में दबाव डालता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है. यह सिर दर्द लगातार होता है 

Headache

 आखों की रोशनी कम होना. या धुंधला दिखाई देना भी ब्रेन ट्यूमर का शुरुआती लक्षण है

Changes In Vision

 अगर कम उम्र में ही सुनने की परेशानी हो रही है तो यह गंभीर है. कई बार ब्रेन ट्यूमर के कारण भी सुनने की क्षमता खत्म हो जाती है

Trouble Hearing

ब्रेन ट्यूमर के 40 प्रतिशत मामलों में इसके लक्षण नजर आते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति का शरीर पर नियंत्रण कम हो जाता है. वह होश खोने लगता है

Body Out Of Control

कई स्थितियों में ब्रेन ट्यूमर के कोई भी लक्षण नजर नहीं आते. ऐसा तब अक्सर होता है जब ट्यूमर का आकार छोटा होता है