Image Credit: Canva

शरीर के इन संकेतों को समझिए बताता है बढ़ गया है Cholesterol

by Roopali Sharma | FEB 18,  2025

आजकल LDL यानी खराब कोलेस्ट्रोल अब बढ़ती केवल बढ़ती उम्र की ही  समस्या नहीं रह गई है बल्कि इसकी चपेट में युवावर्ग भी आने लगा है

Image Credit: Canva

कोलेस्ट्रोल के कारण दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, कोलेस्ट्रोल बढ़ने के क्या लक्षण शरीर में नजर आते हैं, आइए जानते हैं

Image Credit: Canva

High Cholesterol के कारण शरीर के अंगों को भरपूर ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है

Image Credit: Canva

Fatigue & Weakness

यदि आपको बार-बार सीने में दर्द का एहसास होता है, या आपकी हार्टबीट बढ़ी रहती है, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल की निशानी हो सकती है

Image Credit: Canva

Chest Pain & Heartbeat

अगर आपका वजन सामान्य हो लेकिन अचानक बढ़ने लगे तो समझ जाइए की आपका कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ गया है

Image Credit: Canva

Weight Gain

High Cholesterol के कारण पैरों की आर्टरीज संकरी हो सकती हैं, जिससे चलने पर पैरों में दर्द होता है

Image Credit: Canva

Leg Pain

आपके हाथ-पैर पीले दिखने लग जाए, तो कोलेस्ट्रोल का लक्षण हो सकता है. इसलिए समय पर इसकी जांच कराएं

Image Credit: Canva

Skin Yellowing

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हृदय या फेफड़ों में ब्लड सर्कुलेशन कम होता है, जिस कारण सांस लेने में परेशानी होती है

Image Credit: Canva

Breathlessness

High Cholesterol के कारण नाखून पीले हो सकते हैं और उनमें दरारें आ सकती हैं

Image Credit: Canva

Changes In Nails

अगर आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत ज्यादा है, तो डॉक्टर आपको दवाएं लेने की सलाह दे सकते हैं

Image Credit: Canva