रेगुलर पीरियड्स में भी हो सकती है PCOS की समस्या!

Moneycontrol News May 21, 2024

By Roopali Sharma

PCOS एक हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या है. जिसमे महिलाओं के शरीर में ओवरी के बाहर छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं

जिसकी वजह से रेगुलर अंडे बनने बंद हो जाते हैं, Pcos की समस्या का सटीक कारण नहीं पता होता. लेकिन ज्यादातर लड़कियों में इसकी समस्या देखने को मिलती है

जिन महिलाओं या किशोर लड़कियों को रेगुलर पीरियड्स होता है. उन्हें Pcos की समस्या भी हो सकती है 

 जिसकी वजह से फ्यूचर में प्रेग्नेंसी में दिक्कतों के अलावा डायबिटीज और हार्ट डिसीज होने का खतरा रहता है

गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार, PCOS के कुछ अनदेखे लक्षण भी होते हैं, जो आमतौर पर हमारी लाइफस्टाइल से जुड़े होते हैं

अक्सर किसी भी मनपसंद चीज की क्रेविंग होना आम बात है. लेकिन अगर आपको बार-बार किसी न किसी चीज की क्रेविंग होती रहती है, तो यह Pcos का संकेत हो सकता है

Craving

एक्सपर्ट के मुताबिक PCOS से पीड़ित महिलाओं को मानसिक तनाव या डिप्रेशन की समस्या भी हो सकती है

Stress & Depression

लिबिडो यानि सेक्स में रूचि न होना भी PCOS के सेकंतो में  शामिल है. लिबिडो की कमी होने पर लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव करके समस्या से बाहर आया जा सकता है

Decreased Libido

  PCOS से ग्रस्त लोगों को अक्सर दिमाग में कंफ्यूजन रहती है. उनके लिए कई बार चीजो पर ध्यान लगा पाना मुश्किल हो सकता है

Confusion In Mind

रेगुलर पीरियड्स होने के बाद भी अगर ये लक्षण दिख रहें तो समझ जाएं कि PCOS की समस्या है

बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. PCOS को समय पर कंट्रोल करना बेहद आवश्यक है