ये लक्षण दिख रहे हैं तो समझ जाइए हो गया है यूरिन इन्फेक्शन!

by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

यूरिन इन्फेक्शन को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) भी कहा जाता है. यह इन्फेक्शन बैक्टीरिया के कारण होता है

यूरिन इन्फेक्शन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा देखा जाता है और  अगर वक्त पर ध्यान न दिया जाए तो कई बार स्थिति गंभीर तक हो सकती है

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के कारण शरीर में कई लक्षण दिखते हैं. ऐसे में इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं

UTI के कारण बार-बार पेशाब आने की इच्छा महसूस हो सकती है. इसकी वजह से व्यक्ति को थोड़ी-थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़ता है

Frequent Urination

जब व्यक्ति UTI से पीड़ित होता है, तो पेशाब करते समय जलन या दर्द हो सकता है

Burning & Pain

UTI के कारण पेशाब का रंग गहरा हो सकता है. इसके अलावा पेशाब में बदबू आ सकती है

Urine Color

UTI के कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द या दबाव महसूस हो सकता है. यह दर्द लगातार हो सकता है

Feeling Pressured

कभी-कभी UTI के कारण पेशाब में खून आ सकता है. यह खून लाल या भूरे रंग का हो सकता है

Bleeding

यूरिन इंफेक्शन से बचाव के लिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीने के साथ ही डेली रूटीन में पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए