बिना टेस्ट ये संकेत बताते हैं हो रहा है, आपका ब्लड शुगर लेवल हाई
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 16, 2024
आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह बीमारी शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती हैं
डायबिटीज की समस्या
डायबिटीज की समस्या होने पर शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है. इसमें पैरों पर भी कुछ संकेत दिखाई देने लगते हैं जिन्हें वक्त रहते पहचानकर समस्या से निबटा जा सकता है
पैरों पर भी दिखाई देते हैं संकेत
आज हम आपको पैरों के कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं. जिनके बारे में पहचान करते ही फौरन अलर्ट हो जाएं
लक्षणों के बारे में
डायबिटीज में होने वाली पैरों की एक कंडीशन है. इसमें ज्यादातर पैरों की नसें डैमेज होती हैं जिसके कारण पैरों में दर्द होता है और पैर सुन्न हो जाते हैं
पैरों की नसें डैमेज
पैरों में अल्सर की पहचान त्वचा में दरार या गहरे घाव से होती है. डायबिटीज के मरीजों में अल्सर मुख्य रूप से पैर के निचले हिस्से में पाया जाता है. जिसके कारण त्वचा खराब हो सकती है
पैरों का अल्सर
डायबिटीज के कारण पैरों में फ्रैक्चर भी हो सकते हैं. जिससे पैरों या टखनों में लालिमा, सूजन या अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं
पैरों में सूजन और लालिमा
डायबिटीज के मरीजों में नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है. इसमें नाखून का रंग बदल जाना, काला पड़ना या नाखून टेढ़े-मेढ़े होने की दिक्कत भी हो सकती है
नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन
एथलीट फुट एक फंगल इन्फेक्शन है जिसके कारण पैरों में खुजली, लालिमा और दरारें पड़ जाती हैं. ये समस्याएं एक या दोनों पैरों में हो सकती है
एथलीट फुट
डायबिटीज होने पर पैरों और तलवों की स्किन हार्ड हो जाती है. हालांकि यह गलत साइज के जूते पहनने से भी हो सकता है
स्किन का हार्ड होना
डायबिटीज मरीज का ब्लड में शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो उसके शुरुआती लक्षण पैरों पर दिखाई देते हैं. वक्त रहते इन लक्षणों की पहचान करें और तुरंत शुगर टेस्ट करवाएं. साथ ही डॉक्टर को भी दिखाएं