Moneycontrol News April 26, 2024

By Roopali Sharma

मॉडर्न किचन बन रहा है कैंसर का घर

 Cancer एक घातक बीमारी है, जिसका यदि सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है

आज हम आपको ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने किचन से तुरंत हटा देना चाहिए. क्योंकि यह कैंसर पैदा करती हैं

आइए जानते हैं रसोई में ऐसी कौनसी चीजें मौजूद हैं जो कैंसर के खतरे को बढ़ाती हैं

इन बर्तन से Harmful केमिकल रिलीज होते हैं, जो कैंसर पैदा करते हैं. इसकी जगह आप आयरन के बर्तन इस्तेमाल कर सकते हैं

Non Stick Utensils

एल्युमीनियम के बर्तनों में बना खाना खाने से किडनी और फेफड़ों की समस्या होती है. एल्युमीनियम के ये कण शरीर में जमा होने पर कैंसर का खतरा बढ़ाते  हैं

Aluminum utensils

लोग खाना पैक करने के लिए Aluminum Foil का इस्तेमाल करते हैं. फॉयल में पैक्ड खाने में करीब 2 से 5 MG एल्युमीनियम होता है  इससे कैंसर का खतरा  तेजी से बढ़ता है

Aluminum Foil

प्लास्टिक कंटेनर भी कैंसर पैदा करते हैं. इसमें BPA होता है जो कैंसर पैदा करता है

Plastic Container

मोम बत्ती के जलने से टॉलीन और बेंजेन नाम के केमिकल रिलीज होते हैं जो कैंसर पैदा करता है

Candle

घर से मक्खियों या कीड़ों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक भी कैंसर का कारण बनते हैं

Pesticides

अगर आपकी रसोई में ऐसी चीजें मौजूद हैं जो कैंसर के खतरे को बढ़ा रही हैं. तो इन्हे तुरंत अपनी किचन से हटा देना चाहिए