इनकम टैक्स बचाने के ये हैं सबसे आसान और बेस्ट तरीके

Moneycontrol News May 31, 2024

By Roopali Sharma

नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो चुका है और टैक्स की चिंता हर नौकरीपेशा व्यक्ति को सताने लगी होगी

नया वित्त वर्ष 2024-25

आज हम आपको बता रहे हैं इनकम टैक्स बचाने की टॉप तरकीबें, जिनसे ITR फ़ाइल करने वाले लोग बचत कर सकेंगे

इनकम टैक्स बचाने के तरीके

 इसमें PF, PPF, LIC, पेंशन फंड, NSC, ULIP, ट्यूशन फीस, ELSS, सुकन्या समृद्धि योजना आदि में निवेश पर कुल ₹1,50,000 की छूट दी जाती है

धारा 80C के तहत Savings 

 इस निवेश पर आपको ₹50,000 की छूट (धारा 80CCD1B) मिलेगी, और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का सुख भी मिलेगा

NPS खाता खोलें

बैंकों के बचत खातों में जमा रकम पर मिला ब्याज भी टैक्सेबल होता है, लेकिन धारा 80 TTA के तहत ₹10,000 तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलती है

ब्याज पर टैक्स में छूट

होम लोन की EMI में ब्याज की रकम पर ₹2,00,000 सालाना तक की रकम पर टैक्स छूट मिलती है

होम लोन की EMI

आप अपने लिए, जीवनसाथी या बच्चों के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर ₹25,000 तक की छूट पा सकते हैं

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम

इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक के माता-पिता के लिए दिए प्रीमियम पर ₹50,000 तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं

60 वर्ष से अधिक के माता-पिता के लिए प्रीमियम

धारा 80ई के तहत एजुकेशन लोन पर चुकाए ब्याज पर टैक्स नहीं लगता. इस धारा के तहत चुकाए ब्याज को टैक्स फ्री माना जाता है

जुकेशन लोन पर छूट 

कुछ साल से इनकम टैक्स कैलकुलेट करने और चुकाने के लिए दो-दो व्यवस्थाएं मौजूद हैं, जिन्हें Old Tax Regime और New Tax Regime कहा जाता है

सही टैक्स व्यवस्था चुनें

तय तारीख के बाद ITR दाखिल करने पर भी खासा जुर्माना लिया जाता है. सो, बेहतर है कि 31 मार्च से पहले सेल्फ एसेसमेंट टैक्स जमा करवाएं

 तारीख के बाद ITR दाखिल करने पर जुर्माना