Image Credit: Canva
Makeup Products के बाद फेस में ना आए दरारे फॉलो करें ये Tips
by Roopali Sharma | mar 01, 2025
मेकअप करना हर लड़की का पसंदीदा हिस्सा होता है, लेकिन कभी-कभी मेकअप करने के बाद चेहरे पर क्रैक्स या दरारें आ जाती हैं, जो बहुत ही अजीब लगने लगती हैं
Image Credit: Canva
यह समस्या तब होती है जब मेकअप आपकी त्वचा के साथ ठीक से सेट नहीं होता. ऐसे में आपको कुछ आसान टिप्स की जरूरत होती है
Image Credit: Canva
आज हम यहां हम आपको टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं ताकि मेकअप लंबे समय तक फ्रेश और बिना क्रैक्स के दिखे
Image Credit: Canva
मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है. एक अच्छा
मॉइश्चराइजर
चुनें जो आपकी त्वचा को नमी
प्रदान करे
Image Credit: Canva
Hydrates The Skin
बहुत भारी या बहुत लाइट फाउंडेशन चेहरे पर क्रैक्स का कारण बन सकते हैं. अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो लिक्विड फाउंडेशन का
चयन करें
Image Credit: Canva
Choose Right Foundation
मेकअप करने से पहले प्राइमर का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है. प्राइमर क्रैकिंग की समस्या को रोकता है. प्राइमर को चेहरे पर हल्के हाथों
से लगाएं
Image Credit: Canva
Using Primer
मेकअप करने के बाद उसे सेट करने के लिए हल्के और Translucent
Powder
का इस्तेमाल करें. इससे मेकअप फ्रेश दिखेगा और क्रैकिंग की समस्या भी नहीं होगी
Image Credit: Canva
Using
Powder
मेकअप को फ्रेश बनाए रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह आपके मेकअप को लॉक करने में मदद करता है और चेहरे पर क्रैकिंग को रोकता है
Image Credit: Canva
Refreshing Spray
Makeup करने के बाद चेहरे पर क्रैक्स या दरारें आना आम समस्या है, लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप इस समस्या को दूर कर
सकती हैं
Image Credit: Canva