सफेद दाग होने पर बॉडी में दिखने लगते हैं कई बदलाव!
Moneycontrol News July 06, 2024
By Roopali Sharma
सफेद दाग यानी विटिलियो एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो किसी भी इंसान को कभी भी हो सकता है
सफेद दाग
सफेद दाग को लेकर लोगों के मन में एक अजीब सा डर है. सिर्फ इतना ही नहीं कई लोग इस बीमारी को छुआछूत, कुष्ठ रोग, पूर्व जन्म का पाप और पता नहीं कई सारे नामों से बुलाते हैं
लोगों के मन में एक अजीब सा डर
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कोई पूर्व जन्म का पाप नहीं बल्कि आपके शरीर में हार्मोनल चेंजेज के कारण होता है. वहीं गलत खान-पान की वजह से भी यह बीमारी हो जाती है
हार्मोनल चेंजेज के कारण
डॉक्टर्स के मुताबिक जब किसी भी व्यक्ति के शरीर में 'मेलेनोसाइट्स' यानी स्किन का रंग बनाने वाली कोशिकाएं नष्ट हो जाती है तो उसे 'ल्यूकोडर्मा' या 'विटिलिगो' या सफेद दाग की बीमारी हो जाती है
कब होती है ये बीमारी
आज हम आपको बताते है कि आप विटिलिगो के शुरुआती लक्षण को किस तरह पहचान सकते हैं और इससे अपना बचाव कर सकते हैं
क्या है शुरुआती लक्षण
सफेद दाग के शुरुआती लक्षणों में है स्किन का रंग जगह- जगह फीका पड़ जाना या सफेदपड़ना
स्किन का रंग
बाल का रूखा होना, दाढ़ी और आईब्रो का रंग उड़ जाना या सफेद हो जाना. और आंख के रेटिना की परत का रंग फीका पड़ जाना शामिल है
बाल का रूखा होना
यह किसी भी तरह के स्किन टाइप के लोगों को प्रभावित कर सकता है. लेकिन सबसे ज्यादा ब्राउन और ब्लैक स्किन टोन के लोगों को यह बीमारी होती है
बीमारी होने की संभावना
अगर आपके स्किन पर हल्के सफेद रंग का पैच नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
डॉक्टर से संपर्क
वैसे तो इसका कोई इलाज नहीं है. लेकिन सही समय पर ट्रिटमेंट की मदद से स्किन कलर में हो रहे बदवाल को रोका या कम किया जा सकता है