क्या होता है Deja Vu?

कभी आपको ऐसा महसूस हुआ होगा कि अभी घटी घटना पहले घट चुकी है.

इसे डेजा वू कहते हैं. ये फ्रेंच शब्द है जिसका अर्थ है पहले भी देखा हुआ.

डेजा वू दिमाग के टेंपोरल लोब में होता है. ये भाग शॉर्ट टर्म मेमोरी प्रोसेस करता है.

जब इस लोब में सीजर यानी मस्तिष्क के विद्युत संकेतों में बदलाव आता है

तब हम डेजा वू का अनुभव करते हैं. वैज्ञानिकों के पास

इतनी जानकारी नहीं है कि वो इसका सही अंदाजा लगा पाएं.

वैज्ञानिक मानते हैं कि दिमाग पहले से कुछ बातों-परिस्थितियों का अंदाजा लगा लेता है

या फिर मन किसी भी अंजान घटना को लेकर एक रूपरेखा तैयार कर लेता है.

जब उसी से मिलती घटना होती है तो हमें लगता है कि ये पहले भी हो चुकी है.