हाथों में झुनझुनी पड़ना या सुन्न होना हो सकता है परेशानी का कारण!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 09, 2024

रात में सोते समय अचानक से हाथों में झुनझुनी होने लगती है, जिसकी वजह से रातों की नींद खराब हो जाती है

हाथों में झुनझुनी

अक्सर इस तरह की परेशानी को हम इग्नोर करने लग जाते हैं, लेकिन क्या आप इसके पीछे की सही वजह के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो इस स्टोरी में हम आपको विस्तार से बताएंगे

सही वजह के बारे में

आइए इस स्टोरी के मध्याम से जानते हैं रात के समय हाथों में झुनझुनी होने के पीछे की वजह क्या है

झुनझुनी होने की वजह

मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट की वजह से थक्के बनने लगती है,  जिसकी वजह से स्ट्रोक का खतरा रहता है. इस स्थिति से जूझ रहे मरीजों को भी  रात के समय बार-बार झुनझुनी महसूस होती है

स्ट्रोक हो सकती है वजह

शरीर में विटामिन B12 की कमी होने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, जिसमें हाथों में सुन्नता महसूस होना भी शामिल हैं

विटामिन B12 की कमी

रात में हाथों में झुनझुनी होना कई बार हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में अगर आपको बार-बार हाथों में झुनझुनी महसूस हो रही है तो सतर्क हो जाएं

हार्ट अटैक आने से पहले  

हाथों में सोते समय बार-बार झुनझुनी या फिर सनसनाहट महसूस होना डायबिटीज की ओर इशारा कर सकता है

डायबिटीज होना

शरीर में कुछ दवाओं के साइड-इफेक्ट्स की वजह से भी हाथों और पैरों में झुनझुनी महसूस होने लगती है

दवाओं के साइड-इफेक्ट्स

ऐसे में अगर आपको बार-बार हाथों में झुनझुनी हो रही है, तो इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें. इस स्थिति में शरीर में यहां बताएं गए सारे लक्षण दिख सकते हैं

डॉक्टर से सलाह लें