डायनासोर की ये प्रजाति किस तरह का खाती थी खाना? स्टडी में आया सामने

हम सभी जानते हैं कि करोड़ों साल पहले डायनासोर हुआ करते थे.

इनमें से कुछ शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी थे.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मांसाहारी डायनासोर किस तरह के जानवर का शिकार करते थे.

दरअसल, इसे लेकर रॉयल टायरेल म्यूजियम ऑफ पैलियोनटोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी की.

स्टडी में शोधकर्ताओं ने  टायरन्नोसोर के खान-पान पर एक रिसर्च की.

इस दौरान पाया गया कि ये डायनासोर अपने से छोटे जानवरों का शिकार करते थे.

क्योंकि, शोधकर्ताओं को टायरन्नोसोर के पैरों में दो छोटे जानवरों की हड्डियों के जीवाश्म मिले हैं.

यानी, मरने से पहले इस टायरन्नोसोर ने दो छोटे जानवरों का शिकार किया था.

ऐसे में शोधकर्ताओं का मानना है कि ये खोज हमें इनके खान-पान को समझने में मदद करेगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें