Yellow Star
Yellow Star

क्या खाती-पीती है चीनी सेना?

चीनी सेना के सैनिकों के खानपान की रैसिपी को खास कंप्युटर सिंस्टम में फीड कर दिया गया है.

इसी के जरिए पूरे चीन में हर जगह उसके सैनिकों ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलता है.

मोटे तौर पर चीनी सैनिक पोर्क यानि सुअर का गोश्त जमकर खाते हैं.

जब भी सैनिकों के लिए खाना बनाया जाता है, उससे पहले डायटीशियन से जरूर सलाह ली जाती है.

दरअसल डायटीशियन चीन में सेना का एक कंप्युटर सिस्टम है. जिसे मिलिट्री रेसिपी सिस्टम कहा जाता है.

जब चीनी सेना के शेफ को कुछ बनाना होता है, तो वो इस कंप्युटर सिस्टम के पास जाते हैं.

उसमें बजट, ट्रेनिंग का तरीका और मौसम के बारे में लिखते हैं. फिर कंप्युटर मेनू के कई विकल्प पेश कर देता है.

ब्रेकफास्ट का एक मेनू केक, कार्नब्रेड, अंडे और दूध के तौर पर आता है.

लंच और डिनर के लिए नान, चावल, स्टीम्ड बन्स, रोल्स, डंपिंग्स (मोमो), मीट रोल निकलकर आता है. सप्लीमेंट खाने के तौर पर  पोर्क के भुने या तले टुकड़े, चिकन चिली क्यूब्स, मछली, चिकन आदि मिलता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें