चांद से पृथ्वी पर वापस आते हुए कैसा दिखता है नजारा? यहां देखे नासा का वीडियो

Credit:NASA

कई बार मंजिल से ज्यादा सफर के नजारे खूबसूरत होते हैं.

Credit:NASA

ऐसा ही अंतरिक्ष का शानदार नजारा नासा ने कैद किया है.

इसे देखने के बाद हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा.

Credit:NASA

क्योंकि, ये तस्वीर उस समय की है जब ओरियन स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था.

Credit:NASA

तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे कोई स्पेसक्राफ्ट वायुमंडल में प्रवेश करता है.

Credit:NASA

इस दौरान सफर के नजारों के साथ उसकी आवाज भी बेहद शानदार निकल रही थी.

Credit:NASA

नासा के मुताबिक, वायुमंडल में प्रवेश करते समय स्पेसक्राफ्ट की स्पीड 11 किमी प्रति सेकंड थी.

Credit:NASA

बता दें कि ये वीडियो पिछले साल नासा के आर्टेमिस 1 मिशन के दौरान कैप्चर किया गया था.

Credit:NASA

इस मिशन में ओरियन ने कुल 1.4 मिलियन मील से अधिक की यात्रा की है.

Credit:NASA