ट्रंप के साथ क्या हुआ? जो अमेरिका में अबतक किसी के साथ नहीं हुआ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी मामले में सरेंडर कर चुके हैं.

इस दौरान उन्हे अरेस्ट किया गया, वह 20 मिनट तक जेल में ही रहे.

यह मामला फुल्टन काउंटी जेल में चला. जेल में उनका मग शॉट लिया गया.

मगशॉट कंधे से ऊपर तक एक शख्स का फोटो है, जो आमतौर पर किसी आरोपी या सजा मिल चुके शख्स की गिरफ्तारी के बाद लिया जाता है.

शेरिफ कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीर में, वह डार्क नीले रंग के सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहने हुए कैमरे पर चिल्ला रहे थे, तभी यह तस्वीर क्लिक की गई है.

यह पहली बार है कि किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का मग शॉट लिया गया हो. इसलिए यह घटना अपने आप में ऐतिहासिक है.

फुल्टन काउंटी जेल द्वारा ट्रंप को कैदी नंबर "PO1135809" दिया गया.

जेल में ट्रंप की हाइट 6 फुट 3 इंच, वजन 97 किलोग्राम और उनके बालों का रंग सफेद या स्ट्रॉबेर्री बताया है.

मग शॉट लेने के बाद 200,000 डॉलर के बॉन्ड पर उन्हें रिहा कर दिया गया. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान खुद को निर्दोष बताया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें