कहां रहते हैं
पूर्व राष्ट्रपति?
Rohit Jha/News
अपने कार्यकाल के
दौरान देश के महामहिम राष्ट्रपति भवन में रहते हैं
लेकिन कभी सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद उनका घर कहां होता है?
आइए जानते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति के घर को लेकर क्या नियम हैं?
एक पूर्व राष्ट्रपति बिना किराया चुकाए शेष जीवन घर में रह सकता है
ये घर उनकी पसंद के आधार पर भारत में कहीं भी हो सकता है
पूर्व राष्ट्रपति को मिलने वाला घर फुल फर्नीश्ड सुविधाओं से लैस होता है
घर में इस्तेमाल होने वाले पानी और बिजली का किराया भी नहीं देना होता
उनके घर का आकार केंद्रीय मंत्री के घर के आकार के बराबर होता है
भले मंत्री के आवास से
छोटा हो लेकिन खास जगह पर सरकार सबसे अच्छा घर उपलब्ध कराती है
सरकार पूर्व राष्ट्रपति की पसंद के मुताबिक उनके लिए आवंटित करती है
इसके अलावा पसंद के आधार पर अगर कोई सरकारी आवास नहीं है तो...
हालांकि नियम के मुताबिक ये आवास 2000 स्क्वायर फीट से बड़ा नहीं होगा
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI