मौत से पहले क्या होता है? जानिए एक्सपर्ट से

सदियों से लोगों के जेहन में ये सवाल उठता रहा है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

आखिर मरने से पहले इंसान की बॉडी का क्या होता है?

बीबीसी से बातचीत में डॉ कैथरीन मांनिक्स ने इसका खुलासा किया

डॉ कैथरीन के मुताबिक़, मरते समय इंसान की बॉडी पुराने मोबाइल जैसी हो जाती है.

इसमें एनर्जी नहीं रहती और आपकी बॉडी काम करना बंद कर देती है.

मरने से पहले लोग खाना बंद कर देते हैं. उनकी भूख मर जाती है.

वो इसलिए नहीं खाते क्यूंकि बॉडी को एनर्जी की जरूरत नहीं होती.

यानी मरने से पहले इंसान की बॉडी समझ जाती कि मौत नजदीक है.

साथ ही इंसान ज्यादा सोने लगता है. समझ जाती है कि मौत की निशानी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें