हर दिन खाएं बस 3 दाने , फायदे आपको चौंका देंगे!

Moneycontrol News March 23, 2024

गलत लाइफस्टाइल के कारण अक्सर लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं

ऐसे में काली मिर्च और लौंग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है

लौंग व काली मिर्च, दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इन्हें आप पोषक तत्वों का पावर हाउस भी कहते हैं

चलिए आपको बताते हैं काली मिर्च और लौंग साथ में खाने से क्या होता है?

लौंग के पोषक तत्व लौंग में Anti-Bacterial, Anti-viral & Anti-Inflammatory गुण मौजूद होते हैं

Cloves

काली मिर्च Vitamins, Thiamin, Manganese and Riboflavin जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है

Black Pepper

शरीर का फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाव करने के लिए लौंग के साथ काली मिर्च खाएं. यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं

Free Radicals

लौंग और  काली मिर्च  में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे शरीर को एनर्जी मिलती हैं. इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है

Immunity Boost

भुनी हुई लौंग, काली मिर्च और शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं. इसको खान से गले की खराश भी दूर हो जाती हैं

Sore Throat

बहुत से लोगों को नींद की परेशानी रहती हैं. ऐसे में आप लौंग, काली मिर्च और शहद का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर नींद आएगी

Better Sleep

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं