गलती से
चढ़ा दिया जाए
गलत ब्लड ग्रुप
Rohit Jha/News
दुनिया में
कुल 4 तरह के ब्लड ग्रुप होते हैं
RhD नेगेटिव और पॉजिटिव के साथ मिलकर ये हो जाते हैं 8
हर व्यक्ति का
एक खास अलग ब्लड ग्रुप होता है
जिस व्यक्ति का जो
ब्लड ग्रुप है, उसे वही चढ़ाया जा सकता है
क्या आपने सोचा है कि अगर गलत खून चढ़ा जाए तो क्या होगा?
गलत ब्लड ग्रुप चढ़ जाने पर इंसान को गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं
ये जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं
ऐसा होने पर शरीर के सेल्स इसे खतरे के तौर पर मानता है
इससे व्यक्ति
की इम्युनिटी सिस्टम प्रभावित होगी
इससे व्यक्ति को सदमा, किडनी फेलियर, सर्कुलेटरी कोलैप्स और मौत तक हो सकती है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI