हवाई जहाज के बाथरूम की गंदगी कहां जाती है?
अक्सर आपने सुना होगा कि प्लेन की गंदगी आसमान से जमीन पर गिरती है.
लेकिन, ये सिर्फ मजाक की बात है, असल में ऐसा कुछ नहीं होता है.
प्लेन में 200 गैलन का टैंक होता है, जिसमें गंदगी एकत्रित होती है.
प्लेन में वैक्यूम टॉयलेट होते हैं, जो मल और पानी दोनों को अलग करते हैं.
प्लेन में मल और पानी अलग-अलग टैंकों में इकट्ठे हो जाते हैं.
अक्सर प्लेन में टैंक पीछे की ओर होते हैं, जिसमें मल जमा होते हैं.
प्लेन के लैंड होते ही ट्रकों द्वारा मशीन से टैंक की सफाई कर दी जाती है.
फिर मल एक अन्य टैंक में जाता है जो आमतौर पर हवाई अड्डे का एक हिस्सा होता है.
वहां पर एयरपोर्ट के अन्य शौचालयों की गंदगी की तरह इसे नष्ट कर दिया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें