सूर्य मर जाए तो क्‍या होगा?

इंसानों-जीव जंतुओं की तरह सूर्य को भी एक न एक दिन नष्‍ट होना है.

लेकिन सोचिए ऊर्जा देने वाला सूर्य अगर बुझ जाए तो धरती पर क्‍या होगा?

वैज्ञान‍िकों का अनुमान है कि करीब 5 अरब वर्षों के बाद ऐसा होगा.

सूर्य बुझने के 8 म‍िनट बाद धरती पर पूरी तरह अंधेरा छा जाएगा.

अगर रात का समय हो, तो आप पाएंगे क‍ि चंद्रमा अचानक गायब हो गया है.

सूर्य की गर्मी के बिना पृथ्वी शीघ्र ही बहुत अधिक ठंडी जगह बन जाएगी.

धरती का औसत तापमान दो हफ्ते के भीतर 0º F से नीचे चला जाएगा.

एक साल में तापमान -100º F तक ग‍िर जाएगा, महासागर जम जाएंगे.

इंसान-जीव जंतु सब नष्‍ट हो जाएंगे, धरती बर्फ का गोला नजर आएगी.