कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान!

by Roopali Sharma | SEP 13, 2024

कई लोग ऐसे होते है जिन्हें 8 से 10 या कई बार 12 घंटे तक कुर्सी पर बैठकर काम करना पड़ता है

लेकिन क्या आप जानते हैं सही तरीके से अगर सही कुर्सी पर ना बैठा जाए तो आपको कई गंभीर समस्या हो सकती है

अगर लंबे समय तक आप एक ही पोजीशन पर कुर्सी पर बैठे रहते है और कोई भी  मूवमेंट नहीं करते हैं, तो इससे आपके शरीर का निचला हिस्सा बढ़ने लगता है और यहां पर चर्बी जमा हो जाती है

Increase Fat

जो लोग कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करते हैं और लगातार कीबोर्ड पर  उंगलियां चलाते रहते हैं उनके हाथ से लेकर कंधे तक में दर्द होने लगता है

Shoulder Pain

लोग आठ घंटे से ज्यादा बैठकर काम करते हैं उन्हें दिल का दौरा या स्ट्रोक होने का रिस्क 20 परसेंट बढ़ जाता है

Heart Attack

कुर्सी पर बैठकर काम करने से कंधे, पेट और कमर में ब्लड फ्लो अच्छी  तरह से नहीं हो पाता है, जिससे शरीर में झुनझुनी आना या सुन्न होना जैसी समस्या होती है

Tingling In Body

आप चेयर  में बिना सपोर्ट के ही बैठे रहते हैं, तो इससे आपकी कमर में दर्द होने लगता है और यह दर्द गर्दन से शुरू होकर टेल बोन तक जाता है

Tail Bone Pain

घंटों तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी असर पड़ता है. जिससे नर्व डैमेज होता है.  इसका एक कारण हाइपरटेंशन हो सकता है

Hypertension

लोगों को लंबे समय तक बैठने से बचना चाहिए और थोड़ी-थोड़ी देर पर उठकर टहलना चाहिए. फिजिकल मूवमेंट जितना ज्यादा होगा, पेट की सेहत उतनी ही अच्छी बनी रहेगी