by Roopali Sharma | SEP 06, 2024
सुबह उठकर बहुत से लोगों की मुंह धोने की आदत होती है. लेकिन, इसे लेकर एक सवाल ये आता है कि ये आदत कितनी सही है
क्या आप भी सुबह उठते ही फेसवॉश कर लेते हैं, तो आपकी यह आदत सही या गलत आज इस स्टोरी में आपको पता लग जाएगा
सोकर उठने के बाद चेहरे को फेसवॉश से क्लीन करना जरूरी नहीं है क्योंकि स्किन रातभर खुद से ही रिपेयर होती है
ऐसे में आप चेहरे को धो देती हैं तो यह नैचुरल बैरियर खत्म हो जाता है और चेहरे पर सिंथेटिक मॉइश्चराइजर और बैरियर तैयार हो जाता है. जो स्किन को नुकसान पहुंचाता है
आपको अपनी सुबह की त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे कि कभी भी त्वचा को हार्ड क्लींजर से साफ न करें
फेसवॉश करने का सही समय रात का होता है. इससे पूरे दिन आपके चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन आसानी से निकल आती है
ऐसे में अब से आप अपने चेहरे को सुबह क्लीन करने की बजाय रात में करें. इससे आपकी स्किन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर रहेंगी
अपने चेहरे की क्लींजिंग के लिए किसी क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आपके चेहरे के अंदर ऑयल ग्लैंड्स में जाकर सफाई करे