पेशाब का रंग पीला होने का क्या संकेत है?

कई बार लोगों को पीली पेशाब आने लगती है.

अधिकतर लोग इस बात को इग्नोर कर देते हैं.

हालांकि पेशाब का रंग हेल्थ के राज़ खोलता है.

यूरोलॉजिस्ट अमरेंद्र पाठक से फैक्ट जानते हैं.

कम पानी पीने से पेशाब पीली हो सकती है.

 यूरिन का यह कलर डिहाइड्रेशन का संकेत है.

खूब पानी पीने के बाद ऐसा हो, तो टेस्ट कराएं.

ज्यादा पीली पेशाब पीलिया का संकेत होता है.

पेशाब लाल आने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.