क्या है घर बनाने की 3D प्रिंटिंग तकनीक
एक छोटा-सा घर बनने में 6 महीने लग जाते हैं.
बात बंगले की हो तो फिर 2 साल से ज्यादा वक्त लगता है.
लेकिन कंस्ट्रक्शन की एक नई तकनीक से घर बनाना आसाना हुआ है.
3D प्रिटेंड तकनीक से घर 2-3 महीने में तैयार हो सकते हैं.
बेंगलुरु में देश का पहला 3डी प्रिंटेड विला बन रहा है.
3D प्रिंटिंग तकनीक में रोबोटिक्स के जरिए मकान का निर्माण होता है.
इसमें घर बनाने के लिए ईंट के बजाय ब्लॉक का उपयोग होता है.
इसलिए घर का निर्माण जल्दी से पूरा हो जाता है.
3D प्रिंटिंग को एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग के रूप में भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- देश में कहां है सबसे लंबी सड़क सुरंग