क्या है प्रॉपर्टी का 12 साल वाला कानून?

इसे प्रतिकूल कब्जे का कानून कहा जाता है.

यह कानून किसी कब्जाधारी को प्रॉपर्टी का मालिकाना हक दे सकता है.

इससे किसी किराएदार को भी घर का मालिकाना हक मिल सकता है.

ऐसा उस सूरत में होता है जब असली मालिक लंबे समय तक कोई हस्तक्षेप नहीं करता.

Circled Dot

किसी अवैध कब्जे पर असली मालिक ने 12 साल कुछ नहीं कहा तो परेशानी हो  सकती है.

ऐसे दावे को कोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकती है.

इससे बचने का तरीका है कि अवैध कब्जा तुरंत प्रॉपर्टी से हटवाएं.

किराएदार के साथ हर 11 महीने बाद रेंट एग्रीमेंट रिन्यू कराएं.

इस तरह आप अपनी प्रॉपर्टी बचा सकते हैं.