by Roopali Sharma | SEP 21, 2024
Bipolar Disorder एक मेंटल हेल्थ प्रोब्लम है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी को लेकर लोगों के मन में कई गलत धारणाएं हैं
आज हम आपको बताएंगे बाइपोलर डिसॉर्डर क्या है और इसके लक्षणों को कैसे पहचाना जा सकता है
Bipolar Disorder की बीमारी कई वजहों से हो सकती है. आर्थिक समस्या, घर में लड़ाई झगड़े, तलाक, घर में किसी की मौत हो जाने के कारण व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है
अगर किसी इंसान में मेनिया, हाइपोमेनिया और डिप्रेशन के लक्षण एक साथ दिखाई देते हैं तो यह अवस्था Mixed States कहलाती है
बच्चों और व्यस्कों में बाइपोलर डिसॉर्डर के दौरान बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स देखने को मिलते हैं
Bipolar Disorder में व्यक्ति के अंदर दो तरह के मूड साइकिल दिखाई देते हैं. अल्ट्रा रैपिड साइक्लिंग में इंसान के मूड में हर हफ्ते या हर घंटे बदलाव नजर आते हैं
Bipolar Disorder से पीड़ित शख्स को अक्सर सोने में कठिनाई होती है. उसके अन्य लक्षणों में व्यवहार का चिड़चिड़ा हो जाना, डिप्रेशन होना
इस मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को हेल्दी खाना, समय पर सोना, एक्सरसाइज और मेडिटेशन करना चाहिए
Bipolar Disorder लाइलाज बीमारी नहीं है. अगर सही तरीके से इलाज किया जाए तो इस मेंटल हेल्थ प्रोब्लम से निजात मिल सकती है