इसका नाम था ब्रेजेन बुल जो एक बैल था जिसका निर्माण पीतल से हुआ था.
560 ईसा पूर्व ग्रीस के शहर एक्रागास, जिसे आज सिसिली कहते हैं, में एक खूंखार राजा राज करता था.
उस राजा का नाम था फेलैरिस. उसके शाही शिल्पकार पेरिलॉस ने उसके लिए एक बैल का निर्माण किया.
दिखने में ये बैल बेहद आकर्षक लग रहा था मगर ये अंदर से खाली था.
इसमें कई तरह के पाइप लगे थे जो नाक और मुंह के रास्ते बाहर आते थे.
इसे यातनाएं देने के लिए बनाया गया था. इंसान को अंदर डाल देते थे और बैल के नीचे आग लगा देते थे.
धीरे-धीरे पीतल गर्म होने लगता था और अंदर मौजूद शख्स भुन जाता था.
ये यंत्र इतिहास की सबसे खौफनाक मशीन है जिसे मौत की सजा के लिए बनाया गया.