क्या है DeepFake टेक्नोलॉजी? जानें इससे बचने का तरीका
दुनिया में इन दिनों डीपफेक टेक्नोलॉजी का शोर चारों तरफ है.
क्योंकि, इसका जैसा नाम है वैसा ही काम भी है.
दरअसल, ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे फर्जी कंटेंट तैयार किया जा रहा है.
यानी, इसके जरिए फोटो या वीडियो में आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं.
इसका रिजल्ट दिखने में हूबहू असली फोटो और वीडियो की तरह नजर आता है.
टेक एक्सपर्ट की मानें तो ये Generative Adversarial Networks (GANs) का इस्तेमाल करती है.
हालांकि, आप इससे बनी वीडियो और इमेज को पहचान भी सकते हैं.
इसके लिए आप AI or Not, Hive Moderation और Deepware Scanner जैसे कई AI टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि इस शब्द का प्रचलन 2017 में शुरू हुआ, जब एक रेडिट यूजर ने अश्लील वीडियो बनाया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें